वाराणसीः अतिक्रमण अभियान का विरोध करने वाले को प्रवर्तन दल ने बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
खोजवां-कश्मीरीगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विरोध करने वाले युवक को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी भी इससे घायल हो गई। नगर निगम के प्रवर्तन दल की ओर से अजय सिंह पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। युवक को गिरफ्तार भी किया गया था। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें प्रवर्तन दल के अधिकारियों की दबंगई साफ दिख रही है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में प्रवर्तन दल के अधिकारी अजय को घेर कर पीट रहे हैं। इस दौरान पुलिस भी मौजूद है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रवर्तन दल के अधिकारी घर में घुसकर उसे पीटते हुए बाहर ला रहे हैं। पीटाई के दौरान महिलाओं की चीख भी सुनाई दे रही है। अजय को बचाने में परिवार की महिलाएं भी घायल हुईं। परिजनों का कहना है कि घर में घुसकर प्रवर्तन दल के अधिकारी सामान उठा ले गये और विरोध के बाद पथराव का मुकदमा दर्ज करा दिया।
मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर निवासी राकेश सिंह ने बताया कि मेरे भाई को घर में घुसकर मारा-पीटा गया और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट हुई। जिससे उनके मुंह पर गंभीर चोट आई। उधर, नगर आयुक्त गौरांग राठी का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। प्रवर्तन दल के अधिकारियों समेत पीड़ित युवक के परिजनों से उनका पक्ष लिया जाएगा। दल को किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट का अधिकार नहीं है।
प्रवर्तन दल के अधिकारियों की गुंडागर्दी इससे पहले भी सामने आई है जिसमें अर्दली बाजार, इंग्लिशिया लाईन और विश्वेश्वरगंज में व्यापारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट तक हुई थी। इंग्लिशिया लाइन और विश्वेश्वरगंज में प्रवर्तन दल के अधिकारियों को गुंडागर्दी के आरोप में व्यापारियों ने घेर लिया था। जिसके बाद अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा था।
मल्टी स्टोरी भवन को फायदा पहुंचाने की कवायद
मोहल्ले में चर्चा है कि अजय सिंह के मकान के पास एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के मालिक के पक्ष में नगर निगम के अधिकारी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कार्रवाई कर रहे हैं। अतिक्रमण टूटने के बिल्डिंग तक जाने का रास्ता चौड़ा होगा और इससे फ्लैट की कीमतें बढ़ेंगी। मल्टी स्टोरी भवन संचालक को इसका लाभ होगा। इसका फायदा नगर निगम के अफसर भी उठाएंगे।