देवरिया में लॉकडाउन के बीच मर्डर: जमीन के झगड़े में पीट-पीटकर युवक काेे मार डाला, 7 घायल

देवरिया में लॉकडाउन के बीच मर्डर: जमीन के झगड़े में पीट-पीटकर युवक काेे मार डाला, 7 घायल


देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में भूमि विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


भलुअनी के गड़ेर गांव में रामनरेश सिंह और रामबहादुर सिंह के परिवार में काफी समय से भूमि विवाद चलता है। दोनों आपस में सगे पट्टीदार हैं। शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवारों में मारपीट हो गई। इसमें रामनरेश सिंह का बेटा अजय सिंह(35), भाई चंद्रबहादुर (48) व चंद्रबहादुर की पत्नी रीना (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां देर रात अजय सिंह की मौत हो गई। घटना में दूसरे पक्ष से रामबहादुर की पत्नी ममता(45), बेटी प्रीती (12), शिवानी (9) भाई ब्रह्मदेव घायल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज हुआ। 











पुलिस ने मामले में ब्रह्मदेव के बेटे विजय बहादुर व पोते अतुल, विक्की, राजू पुत्रगण विजय बहादुर को हिरासत में ले लिया है। सीओ  दिनेश यादव व एसडीएम गजेंद्र कुमार ने शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहाकि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।