कोरोना का खौफ: पुलिस ने बिठाया पहरा, क्वारंटीन किए गए लोगों पर रखी जा रही नज़र

कोरोना का खौफ: पुलिस ने बिठाया पहरा, क्वारंटीन किए गए लोगों पर रखी जा रही नज़र 


कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गए लोगों को भागने से रोकने को क्वारंटीन सेंटरों के बाहर पुलिस पहरेदारी करेगी। दरअसल, जिले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जहां पर क्वारंटीन सेंटर से ही लोग भाग जा रहे हैं। आशंका है कि कहीं वह संक्रमित हुए तो कई और को बीमार कर देंगे। इसे देखते हुए एसएसपी ने सख्ती का आदेश दिया है।


जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च के बाद से जो भी लोग बाहर से आए उन्हें प्रशासन की ओर से गांव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है। कई ऐसे भी हैं, जिन्हें घरों में रखा गया। घरों में रखे गए लोगों की निगरानी की जिम्मेदारी बीट सिपा‌ही को सौंपी गई है। थानेदार इसकी समीक्षा करेंगे कि नियमित तौर पर बीट सिपाही वहां पर जाकर चेक कर रहे है या नहीं। 


उधर, प्राथमिक विद्यालय या दूसरों जगहों पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के बाहर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। पुलिस वहां पर मौजूद रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी वहां से बाहर ना आने पाए। बेलीपार में एक ऐसा मामला भी सामने आया था जहां पर दिन भर सेंटर में रहने वाला शख्स शाम को घर चला जाता था। 


एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता खुद भी इसकी निगरानी कर रहे है। अभी तक होता यह था कि सुबह थानेदार भ्रमण के समय क्वारं‌टीन सेंटरों का निरीक्षण कर लेते थे और मौजूद लोगों की संख्या का जांच कर लेते थे लेकिन भागने वाले कई मामले आने के वहां पर नियमित पुलिस की ड्यूटी लगाने का आदेश दे दिया गया है।


सेंटर से भागने पर दर्ज होगा एफआईआर
क्वारंटीन सेंटर से भागने पर एफआईआर तो दर्ज हो रहा है और भागने वाले को पकड़कर दोबारा क्वारंटीन किया जा रहा है लेकिन इस बात का डर बना रह रहा है कि अगर भागने वाला संक्रमित हुआ तो भागने से लेकर पकड़क कर ले आने तक वह न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर देगा। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई भाग न पाए।


जंगल धूसड़ स्थित क्वारंटीन सेंटर से भागे सगे भाई
गुरुवार की दोपहर में जंगलधूसड़ स्थित क्वारंटीन सेंटर ने दो सगे भाई भाग गए। वालंटियर के रूप में क्वारंटीन सेंटर की देखभाल कर रहे रामनारायन शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि जंगलधूसड़ के प्राथमिक स्कूल रेवतहिया में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। गुरुवार की दोपहर में अशेाक और अरविंद स्कूल की दीवार फांद कर भाग गए। पिपराइच पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है।


क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए लोगों की पुलिस नियमित निगरानी कर रही है। कुछ जगहों पर सेंटर से भागने के मामले सामने आए थे जिन्हें दोबारा क्वारंटीन कराना पड़ा। थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि वह सेंटरों की निगरानी कराएं जिससे कोई भाग न पाए वहीं अगर कोई भागता है तो केस दर्ज कर कार्रवाई करें।