लॉकडाउन: गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों को कमिश्‍नर ने चेताया, पकड़े गए तो लगेगा रासुका

लॉकडाउन: गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों को कमिश्‍नर ने चेताया, पकड़े गए तो लगेगा रासुका


कोरोना संकट के बीच खाद्यान आपूर्ति में हेर-फेर या फिर अनिमितता बरतने वालों की खैर नहीं। कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने चारों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर उनके जिले में कोई भी खाद्यान में घोटाला या हेर-फेर करता मिले तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई करें। 


कहा कि कोरोना से पैदा हुए संकट में सभी को पूरी ईमानदारी और लगन से काम करना चाहिए। किसी को भी कोई समस्या आ रही हो वह सीधे अपने जिलाधिकारी सम्पर्क करें। किसी भी सूरत में खाद्यान की कालाबाजारी, जमाखोरी करने की कोशिश न करें। यह अक्षम्य अपराध है। देश संकट में है। ऐसे में खाद्यान्न में गड़बड़ी करना देश द्रोह के समान है। इसलिए अभी भी अलर्ट हो जाएं, जो लोग भी खाद्यान्न आपूर्ति, वितरण और भण्डारण के कार्य में लगे हैं वे पूरी ईमानदारी से लगे रहें। अगर कहीं से भी गड़बड़ी मिली तो रासुका जैसी बड़ी कार्रवाई से गुजरना होगा। 


कमिश्नर ने बताया कि इस सम्बंध में गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है। बताया कि लगातार पूर्ति अधिकारियों कें साथ खाद्यान्न आपूर्ति, भण्डारण को लेकर समीक्षा चल रही है ताकि भविष्य में इसे लेकर कोई दिक्क्त न हो। 


खाद्यान्न में किसी प्रकार का घपला, हेरफेर अक्षम्य अपराध होगा। इसमें पकड़े जाने पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। संकट का दौर है सभी को साथ और ईमानदारी के साथ चलना होगा।